
मैनपुरी । पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव मैनपुरी के शहीद राम वक़ील के घर शांति यज्ञ में पहुचे जहाँ उन्होंने भारत की वायु सेना द्वारा loc पर किए हमले का स्वागत किये जाने की बात कही और वायु सेना को बधाई दी । अखिलेश यादव ने कहा कि आतंकवाद पर कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिय । साथ ही कुम्भ मेले में प्रधान मंत्री द्वारा सफ़ाई कर्मियों के पैर धोने पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आ गया है । जनता को इन सब चीजों से सावधान रहने की ज़रूरत है
वहीं मैनपुरी लोक सभा सीट से मुलायम सिंह को टिकिट देने की बात पर कहा कि मुलायम सिंह मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे, बर्तमान संसद तेजप्रताप पर कहा वो युवा है, उनके सम्मान का ख्याल रखना भी हमारा काम है ।
पुलवामा हमले से पहले सरकार को एलर्ट मिला था लेकिन सरकार ने कोई भी एक्शन नही लिया ।






Leave a comment