कुठौन्द-उरई । लोडर के टक्कर मारने से बाइक से जा रहे पति , पत्नी घायल हो गए जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
प्राप्त समाचार के मुताबिक औरैया निवासी प्रमोद ( 38वर्ष ) पुत्र सीताराम अपने पत्नी माधुरी (35वर्ष ) के साथ जालाउन से बाइक पर औरैया लौट रहे थे । भीमसेन मंदिर के पास उनकी बाइक में सामने से आ रहे लोडर ने टक्कर मार दी जिससे बाइक गिर पड़ी । टक्कर भीषण होने के कारण पति पत्नी दोनों को फ्रेक्चर हो गया । राहगीरों की मदद से उन्हें पहले औरैया ले जाया गया जहाँ से उन्हे रेफर किए जाने पर कानपुर ले जाया गया है ।
राहगीरों की मदद से औरैया ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने कानपुर के लिए रिफर कर दिया है हाथ और पैर में फेक्चर बताया है ! पिकअप मोके से भाग गई ।






Leave a comment