
लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में विश्व मानवाधिकार परिषद द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री भारत सरकार जफर अली नकवी रहे। कार्यक्रम में भारत के विभिन्न प्रदेशों से आये प्रदेश अध्यक्ष को संगठन के संस्थापक एम आर अंसारी के द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में हुए शहीद सैनिको के लिए दो मिनट का मौन धारण करके किया गया।

कार्यक्रम में देश भर से आये सदस्यो ने संगठन के मंच पर अपने अपने राज्य की बात रखी एवम देश मे मानवाधिकार हनन की बढ़ रही घटनाओं को सामने लाया तथा आम लोगो को उनके अधिकारों से परिचित करवाने की मुहिम को बल देने के लिए निर्देश जारी किए । कार्यक्रम में शहीद हुए सैनिको के परिवारों के सदस्यों की हर प्रकार से मदद करने पर जोर देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर अंसारी ने सरकार से मानवाधिकार हनन की शिकायतों को प्राथमिकता देने की बात कही और कहा कि मानवाधिकार केवल बड़े लोगो के लिए ही नही बल्कि गरीब व मजलूम लोगो के अधिकारों के लिए लड़ना ही विश्व मानवाधिकार परिषद का मकसद रहा है । इस मौके पर उन्होंने डॉ प्रियंक कुमार शर्मा को एक नई जिम्मेदारी सौपते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ प्रकोष्ठ का घोषित किया जिससे सम्पूर्ण यूथ में नया जोश उत्पन हो गया।
डॉ प्रियंक शर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के कारण हजारो लोग मारे गए । लोगो को अपने घर को छोड़कर बाहर दूसरी जगह जाना पड़ा । साथ मे कहा कि सभी प्रदेश अध्यक्ष को एक जुट होकर देश मे बढ़ रहे मानवाधिकार हनन जैसे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए इंसानियत का फर्ज अदा करे। इस मौके पर एम आर अंसाररी ने प्रियंक शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्म्मनित किया। कमलजीत पंछी,गणेश विश्वकर्मा, राजकुमार सिंह, आशीष विश्वकर्मा, दीपक कुमार , कर्दम सिंह,रजत कुमार, मौसमी भट्टाचार्य,आदि उपस्थित रहे।






Leave a comment