
उरई | मंगलवार को कदौरा थाने के रसूलपुर में गैस सिलेण्डर लीक हो जाने से लगी आग में घर-गृहस्थी के सामान समेत एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग झुलस गये। जिन्हें आनन-फानन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बाद में हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि खाना बनाने के लिए गृहस्वामिनी ने रसोई में पहुंचकर जैसे ही गैस जलाई सिलेण्डर पहले से ही लीक हो रहा था। जिसके कारण तेज आग भभक उठी और देखते ही देखते पूरे घर को लपटों ने अपने आगोश में ले लिया जिसमें घर का तमाम सामान खाक हो गया और परिवार के सात सदस्य झुलस गये। आग इतनी विकराल थी कि बचाव के लिए दौड़े लोग निरुपाय हो गये बाद में दमकल वाहनों को बुलाया गया जिसने आग पर काबू पाया।

जिला अस्पताल में भर्ती कराये गये घायलों में ओमपाल (17वर्ष) पुत्र सत्यपाल, सुमित (35वर्ष) पुत्र गोरे लाल, विमलेश (36वर्ष) पुत्र निरंजन सिंह, निशा (7वर्ष) पुत्री अरविंद, विनीता (40वर्ष) पत्नी अरविंद, प्रिंसी (5वर्ष) पुत्री निरंजन सिंह, नीतेश (10वर्ष) पुत्र अरविंद शामिल हैं। देर शाम हालत बिगड़ने पर इनको मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया है।






Leave a comment