माधौगढ़-उरई । इलाहाबाद बैंक गोपालपुरा के शाखा प्रबंधक और उनके कारिंदे की मिलीभगत से ठगे गए किसान गांव-गांव से शिकायत करने के लिए सामने आने लगे हैं। 22 फरवरी को अतरेंहटी गांव के दर्जनों किसानों ने शाखा प्रबंधक पर उनके सहयोगी के माध्यम से हजारों रुपये संशोधन के नाम पर ले जाने का आरोप लगाया था। अब गोपालपुरा के किसानों ने भी अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि शाखा प्रबंधक की सांठ-गांठ से हजारों रुपये ऋण खातों में संशोधन के नाम लिए गए,जो न जमा किये गए और न ही किसानों को वापिस किये जा रहे हैं। बैंक जाने पर शाखा प्रबंधक उदयवीर सिंह पहले तो गोलमोल जवाब देते थे। अब कहने लगे कि उसको बुलवाया है,वह जल्दी ही सभी किसानों के पैसे लौटाएगा।

 

 

पूरे प्रकरण पर एलडीएम एस पी शर्मा का कहना है कि मुझे अभी कोई लिखित शिकायत नहीं आई है,मैं मामले की जांच कराने के बाद कार्यवाही करूंगा।

Leave a comment

Recent posts