
उरई। एलओसी पार करके भारतीय वायुसेना द्वारा पीओके स्थित जैश के आतंकवादी शिविरों को बमबारी कर नष्ट किए जाने की खबर से लोगों में भारी जोश फूट पड़ा । कुठौंद में व्यापार मंडल और भारतीय सवर्ण मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस उपलक्ष्य में भारत माता जिंदाबाद के नारे लगाये और गोले दाग कर मिठाई बांटी।
इस मौके पर व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष नीटू दुबे , सुदेश महाराज, सोनू दुबे, मिथलेश पांचाल,श्यामजी,गोविंद तिवारी, लिटिल शुक्ला, छोटू तिवारी,संदीप फौजी, अन्नू मिश्रा, शीबू पांडेय,जिशू,रूपेंद्र, ऋषि, बंटी याज्ञिक आदि विशेष रूप से उपस्थित थे ।






Leave a comment