उरई । ऐर के पूर्व प्रधान जुझार सिंह को मौरङ्ग माफियाओं के दबाब में लूट के मामले में भाई सहित फर्जी गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में बेरहमी से पीटने और उनके 70 हजार रुपए व सोने की जंजीर छीन लेने के आरोप की सत्यता नगर क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने मंगलवार को सबके कूबूल कर ली और यह भी भरोसा दिलाया कि वे पूरा रुपया और जंजीर वापस दिला देंगे लेकिन इसके लिए जिम्मेदार डकोर के तत्कालीन निरीक्षक विनोद कुमार सिंह को लूट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की माँग पर सकारात्मक उत्तर देने की बजाय बगले झाँकते रहे ।

भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वावधान में आज झुझार सिंह के मामले में  कलेक्ट्रेट के सामने हंगामी धरना आयोजित किया गया जिसमें जनता जनार्दन के सामने सी ओ सिटी सही सही बक्कुर गए जबकि सर्किल इंचार्ज होने के नाते तत्कालीन निरीक्षक के साथ वे भी उनकी करतूतों में बराबर के हिस्सेदार थे । इतना ही नहीं उन्होने यह भी माना कि खरका , सिमरिया में अभी भी अवैध खनन बंद नहीं है । उधर इस मामले की जाँच के बीच विनोद कुमार मिश्रा झांसी पहुँच कर वहाँ भी अच्छी कोतवाली का चार्ज पा गए हैं ।

आज के धरना में जुझार सिंह के साथ रमेश चंद्र मिश्रा , वीरेंद्र सिंह , रामकरण सिंह , सौरभ मिश्रा , मानवेन्द्र सिंह आदि लोग थे ।

Leave a comment

Recent posts