अयोध्या।भारत के वायुसेना की ओर से पाकिस्तान स्थित जैस-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर बड़ी कार्रवाई की है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने मंगलवार को हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि भारत पाकिस्तान के युद्ध के अलावा कोई विकल्प पाकिस्तान ने नहीं छोड़ा है ।प्रत्येक नागरिक की मांग है कि भारत अब कोई निर्णायक भूमिका निभाए। भारत ने जो कार्रवाई की है इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है । बार बार सीजफायर करना, हमारे सैनिकों को धोखे से मार देना, उसकी अपेक्षा एक बार कायदे से युद्ध हो जाना ही बेहतर है । जिससे पाकिस्तान को पता चले कि जो हम आतंकवाद फैला रहे हैं। उसका परिणाम क्या होता है।
भारत के पाकिस्तान से बदले पर बाबरी मस्जिद मुद्दई इकबाल अंसारी ने कहा कि मंदिर मस्जिद का मसला हमारा आपसी मसला है। हिंदू पक्षकार और मुश्लिम पक्षकार दोनों कह रहे हैं,कि हम कोट की बात मानेंगे । कोर्ट चाहे आज तय करे या कल, हम सभी मानेगें।आज प्रधानमंत्री जी ने जो काम किया है उससे पूरे विश्व का मुसलमान खुश है।






Leave a comment