कोंच-उरई। मंगलवार की रात ग्राम चांदनी के समीप किसी अज्ञात वाहन ने बाइक से जा रहे युवक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बाइक पास बह रहे नाले में जा गिरी। मृतक की अभी दो महीने ही शादी हुई थी। इस अप्रत्याशित मौत से घर में कोहराम मचा है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदुर्रा का रहने बाला युवक चंद्रशेखर अहिरवार (22) पुत्र बुद्घृलाल अहिरवार मंगलवार को अपने मामा के यहां गया था। रात में लगभग 11 बजे वह बाइक से लौट रहा था। अभी उसकी बाइक ग्राम चांदनी के पास पहुंची थी तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला। टक्कर लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक उछल कर नाले में जा गिरी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस अप्रत्याशित मौत से चंद्रशेखर के घर में कोहराम मचा है। गौरतलब है कि मृतक चंद्रशेखर की अभी दो माह पहले ही जनवरी में शादी हुई थी। मृतक के भाई नीतू ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 304ए में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

 

Leave a comment

Recent posts