
माधौगढ़-उरई । तेज बारिश के कारण फसलों में नुकसान होने की संभावना से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें आ गईं हैं। ऊमरी में रामबली,दुर्गादीन, खिलावन,नरेश और श्यामसुंदर किसानों की फसलों में रात भर बारिश होने से नुकसान हुआ है। गेंहू की फसल बारिश के कारण जमीन में गिर गई, जिससे गेंहू में नुकसान होगा। वहीं सरसों में भी बारिश के कारण नुकसान हुआ है। इसके अलावा कटी हुई मटर और सरसों की फसल में भी नुकसान होगा। इससे किसान परेशान हैं और ईश्वर से फसलों की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।






Leave a comment