
कोंच-उरई । लोकतंत्र सेनानी रामनाथ कुशवाहा का नब्बे बर्ष की आयु में मंगलवार की रात निधन हो गया। बुधवार को उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। एसडीएम गुलाब सिंह, ईओ नपा बुद्घिप्रकाश ने उन्हें तिरंगा ओढाया और गारद ने सलामी दी। वे अपने पीछे तीन बेटों और एक बेटी को छोड़ गए हैं। दोपहर 12 बजे उनकी अंतिम यात्रा उनके आवास से शुरू हुई और तिलकनगर स्थित कंजरबाबा मोक्षधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े बेटे किसना कुशवाहा ने दी।

इस दौरान पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा, बादामसिंह कुशवाहा, लेखपाल सदर नरेन्द्रसिंह, छोटू टाइगर, राममिलन कुशवाहा, दयाराम कुशवाहा, रतन कुशवाहा आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि दिवंगत लोकतंत्र सेनानी रामनाथ शुरुआती दौर में वामपंथी विचारधारा के पोषक रहे और 1975 में आपातकाल के दौरान उन्हें भी जेल जाना पड़ा। बाद में उन्होंने समाजवादी पार्टी की राजनीति को अंगीकार कर लिया था।






Leave a comment