उरई। गैर जनपद से चुनावी कारणों के चलते जिले में आमद कराने वाले डेढ़ दर्जन उप निरीक्षकों को पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने विभिन्न थानों में तैनाती का आदेश जारी कर दिया है ।
इस क्रम में राजेश सिंह और योगेंद्र कुमार शर्मा को उरई कोतवाली , रामचंद्र , सुरेन्द्र सिंह , राजबहादुर और दिनेशकुमार थाना सिरसाकलार , शाहजहाँ , कमल प्रताप सिंह और स्वामीनाथ को कोतवाली जालौन , लालजी , जयकरन और प्रकाश नारायण , हुकुम सिंह को थाना एट , राकेश कुमार को थाना माधौगढ़ , दिनेश प्रताप सिंह थाना गोहन में पदस्थ किया गया है जबकि सुदीश कुमार को प्रभारी स्वाट टीम बनाया है ।
इसके अतिरिक्त कोतवाली उरई के उपनिरीक्षक साबिर अली का कुठौंद के लिए किया गया तबादला निरस्त कर उन्हे थाना कालपी में पदस्थ किया है ।






Leave a comment