कोंच-उरई । कोतवाली कोंच के प्रभारी निरीक्षक संजयकुमार गुप्ता का तबादला झांसी जनपद के लिए हो गया है। वह बुधवार को कार्यमुक्त भी हो गए हैं। पुलिस स्टाफ और नगर के उनके मिलने बालों ने उन्हें भावसिक्त विदाई दी। इस दौरान कोतवाल ने कहा कि यहां हालांकि उनका कार्यकाल बहुत अल्प समय के लिए रहा है लेकिन यहां के लोगों ने उन्हें जो असीम प्यार दिया है उसे वह कभी नहीं भुला सकेंगे।

उन्होंने कहा कि यहां के लोग कानून का पालन करने बाले हैं और कानून की मदद भी करते हैं, यहां का सांम्प्रदायिक सौहार्द तो मिसाल है। उन्होंने अपने सहकर्मियों को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने उनके कंधे से कंधा मिला कर पुलिसिंग करने में सहयोग दिया। इससे पूर्व पुलिस स्टाफ और नागरिकों ने माल्यार्पण कर उनको सम्मानित किया। इस दौरान इंसपेक्टर क्राइम दिनेशचंद्र यादव, एसएसआई दिलीप वर्मा, एसआई वीरेन्द्र सिंह, अजितसिंह, सरपंच श्याम चौधरी, बलवीरसिंह, रश्मि कटियार, संजय सोनी, सभासद महावीर यादव, रविकांत कुशवाहा, विश्वंभरदयाल, सत्येन्द्रकुमार, कमलेश, रवि वर्मा, दिलीप पटेल, पवन अग्रवाल, गंगा, रिंकू सतोह आदि मौजूद रहे।

 

Leave a comment

Recent posts