कोंच-उरई । 26/27 फरवरी की रात मोहल्ला गोखलेनगर स्थित एक गोदाम में आग लगने से उसमें रखा तमाम सामान जल गया। आगजनी की घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है। गोदाम में एक बैंड कंपनी की ढकेल आदि रखे थे। पीडि़त ने कोतवाली में तहरीर दे दी है जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाने की बात कही गई है।

सोनू पुत्र श्यामू चंदेरिया निवासी जयप्रकाश नगर ने तहरीर देकर बताया है कि वह डीजे बैंड का कार्य करता है। उसका एक गोदाम मोहल्ल ग्र्रोखले नगर में स्थित है जिसमें उसका सामान रखा रहता है। रात में अज्ञात लोगों ने उसके गोदाम में आग लगा दी जिससे उसकी एक ढकेल गाड़ी पूरी तरह जल गई है, इसके अलावा और भी तमाम सामान जला है जिसमें लगभग चार लाख का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a comment

Recent posts