माधौगढ़-उरई । भगवान का शुक्र है कि किसी की जान पर नहीं बनी,लोग समय रहते नहीं संभालते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। नगर में अक्सर ओवरलोड़ ट्रक कोई न की घटना कर देते हैं। इसके पहले रामपुरा बस स्टैंड पर भी ट्रक एक गुमटी में घुस गया था,जिसमें दुकानदार को काफी नुकसान तो हुया ही था,अगर वह गुमटी से छलांग न लगाता तो कोई अनहोनी हो ही जाती। ऐसे ही शराब के नशे में बुंदेलखंड स्टैंड पर ओवरलोड़ ट्रक सिहारी रोड पर पुलिया में जा घुसा,वह तो हालात का अंदाजा होने पर राहगीर इधर-उधर भाग गए। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। पुलिस ने ओवरलोड़ ट्रक को पुलिया से निकलवा कर थाने में खड़ा करवा दिया।

Leave a comment

Recent posts