
कोंच-उरई । आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने कोंच कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया और अधीनस्थों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि चुनाव को देखते हुए सभी उपद्रवियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शस्त्र लाइसेंस के सत्यापन के बारे में कहा कि यह प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और उन्होंने अपने अधीनस्थों को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सतर्क रहने को कहा है।
एएसपी डॉ. अवधेश सिंह ने बुधवार को कोतवाली के निरीक्षण के दौरान मुंशियाना, बैरक, महिला बैरक, मैस आदि देखे और साफ सफाई की माकूल व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि निकट भबिष्य में होने जा रहे लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस मुकम्मल तैयारियों में जुटी है। इलाके के अराजक तत्वों और चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका बाले लोगों को चिन्हित करने और उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। शस्त्रों का सत्यापन भी किया जा रहा है, उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। इस दौरान प्रभारी कोतवाल दिनेशचंद्र यादव, एसएसआई दिलीप वर्मा, एसआई सुरेन्द्रकुमार सिंह, एसआई वीरेन्द्रसिंह, कैलिया थाना इंचार्ज लखनसिंह आदि मौजूद रहे।






Leave a comment