लखनऊ । जालौन जिले के पूर्व जिलाधिकारी शम्भूनाथ शुक्ला सहित कई आईएएस अधिकारी गुरुवार को सेवा पूर्ण होने के बाद रिटायर कर दिये गए ।

रिटायर होने वाले आईएएस अधिकारियों में चंचल कुमार तिवारी, डा.ललित वर्मा, शम्भूनाथ शुक्ला, अनिल संत और हरिशंकर उपाध्याय प्रमुख रूप से शामिल हैं । इनमें कई प्रमुख सचिव पद पर तैनात थे । जिनके स्थान पर नई तैनाती जल्द संभव है ।

 

 

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts