उरई । रामपुरा थाना के नरौल गांव में बुधवार की रात एक घर से चोर नकदी और जेवरात सहित 5 लाख रुपए से ज्यादा का माल उभाड़ ले गए । वारदात में गाँव के ही लोग शामिल बताये गए हैं । पुलिस ने एक आरोपित को गृहस्वामी की तहरीर पर गिरफ्तार कर लिया है ।
जनपद जालौन के बीहन्डांचल के गांव नरौल में रामलखन पुत्र शिवराम मिश्रा बाहर गए थे। घर में उनका पुत्र संदीप,बहू और रिश्तेदार नितिन थे । इसी बीच रात 12 बजे के लगभग तीन लोग पीछे की दीवाल से घर में दाखिल हो गए और घर के बीच के दरवाजे को इनर से बांध दिया। इस दौरान सबसे अंदर वाले कमरे में रखे बक्से और सेफ से 2 लाख 20 हजार रुपये नगद,10 तोला सोना और 1 किलो चांदी के जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ कर दिए। तभी बहू के मसूड़े में दर्द उठा तो उसने दरवाजे को लगा पाया। अनहोनी की आशंका से उसने पति संदीपको जगाया। इसी बीच हो हल्ला सुनकर बदमाश भाग गए। संदीप ने बदमाशों को पहचान लेने का दावा करते हुए तीन लोगों के खिलाफ नामदर्ज रिपोर्ट की । जिसमे पुलिस ने रात में ही अतुल मिश्र पुत्र रामजी मिश्र को गिरफ्तार कर लिया है । उससे पूछताछ जारी है।






Leave a comment