उरई। रामपुरा थाना के नरौल गांव की 5 लाख रुपए से ज्यादा की चोरी का मामला संदिग्ध हो गया है । पी;उलीस की जांच में गृहस्वामी के पुत्र संदीप के आरोपों की तसदीक़ नहीं हो पा रही । माल उभाड़ ले गए । वारदात में गाँव के ही लोग शामिल बताये गए हैं । इस बीच संदीप की तहरीर के आधार पर तलब किए अतुल सहित सभी आरोपित थाने पहुंच गए हैं । पुलिस ने उनसे जो बातचीत की उससे उन्हे गुनहगार मानने की बात गले नहीं उतार रही है जिसकी वजह से उनके ख़िलाफ़ फिलहाल पुलिस कोई कदम उठाने को तैयार नहीं है ।






Leave a comment