उरई । जालौन तहसील के ग्राम धनौरा कला में 9 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन 3 मार्च 2019 से प्रारंभ होगा। महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 बालयोगी सन्त श्री निर्भय दास जी त्यागी (दूधाधारी महाराज) की अध्यक्षता में 241वा महायज्ञ 3 मार्च 2019 से 9 कुंडीय महायज्ञ ग्राम धनौरा कला में हो रहा है । इसमें भगवताचार्य प.सुश्री रमा शास्त्री भागवत कथा का रसपान कराएगी । 7 दिवसीय महायज्ञ कार्यक्रम में बुंदेलखंड की विख्यात कलाकारों द्वारा रामलीला का भी मंचन होगा । सन्त निर्भयदास जी त्यागी दूधाधारी महाराज तथा ग्राम धनौरा कला वासियों ने समस्त क्षेत्र वासियों से अपील की है कि वे महायज्ञ कार्यक्रम में पधारे तथा कथा का रसपान कर अपने जीवन को सुखद बनाये।






Leave a comment