माधौगढ़-उरई । करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी नगर की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है। नगर के प्रमुख मार्गों की सड़कें छोड़ दें,तो नगर के बाहरी इलाके में निकलने वाले मार्ग खस्ताहाल हैं। अस्पताल के बगल से रामहेतपुरा रोड पर दो दर्जन लोग रहते हैं। लेकिन उस सड़क पर हमेशा पानी भरा रहता है। जिससे लोगों का निकलना दूभर हुआ जा रहा है। प्रदीप राजपूत,नरेंद्र,रामस्वरूप,महेश खरे,छोटू,रामखिलौने,राजू,कमलेश,रविन्द्र,धर्मेंद्र कारीगर आदि बाशिंदों ने कहा कि अभी सड़क की यह दशा है तो बारिश में हालात कितने खराब होंगे? लोगों ने कई बार जिम्म्मेदारों से शिकायत की लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। समस्या जस की तस बनी हुई है।

 

लोगों की प्रतिक्रिया

नरेंद्र का कहना है कि काफी समय से सड़क पर पानी भरा है। जिससे लोगों को निकलने में परेशानी होती है। सड़क भी खस्ताहाल है।

 

प्रदीप राजपूत का कहना है कि नगर पंचायत में करोड़ों रुपए खर्च हो रहा है,लेकिन स्वच्छता अभियान की सही पोल यहीं खुल जाती है।

 

रामसिया का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को नगर का विकास विना किसी पक्षपात के करना चाहिए।

Leave a comment

Recent posts