
उरई । बहुजन समाज पार्टी की लोकसभा चुनाव की टिकट रेस पूर्व विधायक अजय सिंह पंकज ने जीत ली है । शनिवार को तुलसीधाम में बी एस पी का एक जलसा बुलाया गया है । सूत्रों का कहना है कि इसमें पार्टी के सभी कोआर्डिनेटर आयेंगे और पार्टी सुप्रीमो मायावती की ओर से जालौन गरौठा भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र के लिए पंकज अहिरवार की उम्मीदवारी की घोषणा करेंगे । गठबंधन की मजबूती का संदेश देने के लिए सपा के नेता भी इस दौरान मौजूद रह सकते हैं ।






Leave a comment