उरई । 22 फरवरी को वरिष्ठ पत्रकार सुनील शर्मा की भतीजे के कोंच रोड स्थित मधुवन विला में आयोजित विवाह समारोह में रुपए और जेवरात रखे बैग को उड़ा लेने जाने वाले बदमाशों तक पुलिस पहुँच गई है । एस पी स्वामी प्रसाद ने स्वयं इस छानबीन निगरानी की । जिस गिरोह का खुलासा इसमें हुआ है उसके वारदात करने का तरीका किसी फिल्म या उपन्यास से भी ज्यादा सुव्यवस्थित और नाटकीय निकला ।
यह गिरोह कई महानगरों में इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका था और पुलिस इसे घेरने में कहीं कामयाब नहीं हो पायी थी लेकिन जालौन में नए आए एस पी के कार्यकाल में यहाँ उन्हे अपने हाथ की सफाई दिखाना महंगा पड़ गया । हालांकि अभी छानबीन और इनकी धरपकड़ के लिए घेराबंदी जारी है जिसके बाद इनके और भी चौंकाने वाले रहस्य सामने आयेंगे लेकिन अभी तक इनके बारे में जो जानकारियाँ सामने आई हैं वे भी कम रोमांचक नहीं हैं ।
इस गिरोह में शामिल लड़के बहुत अच्छे कपड़े पहन कर स्मार्ट तरीके से रहते हैं । बड़े घरों के लड़कों की तरह डांस में एक्सपर्ट हैं । इसलिये बारात के समय मेहमानों में इतनी अच्छी तरह घुल मिल जाते हैं कि कोई इन पर शक नहीं कर सकता । गिरोह में महिलाएँ भी शामिल हैं । कीमती सामान पर हाथ साफ़ करने के बाद भागने के लिए घटना स्थल के आसपास चार पहिया वाहन भी तैयार रखते हैं । इनसे पूंछताछ में प्रदेश के कई जिलों में हुई ऐसी वारदातों का खुलासा होगा ।






Leave a comment