जालौन-उरई । बिजली विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से एक दबंग ने ग्राम सिहारी पड़ैया में ट्रांसफर से तेल निकाल लिया जिससे आपूर्ति ठप्प हो गई । परेशान ग्रामीणों ने मामले की शिकायत कोतवाली में की।
ग्राम सिहारी पड़ैया निवासी वीरसिंह, रामनरेश, सुधर सिंह, राजू द्विवेदी, राजा भईया, महेश चंद्र, गुड्डू, बालक राम समेत तमाम लोगों ने कोतवाली में शिकायत देते हुए बताया कि ग्राम पर्वतपुरा निवासी एक दबंग ने बुधवार की रात्रि बिजली विभाग के कर्मचारियों की सांठगांठ से गांव की बिजली आपूर्ति बंद करा दी तथा गांव में लगे ट्रांसफर से तेल चुरा लिया जिसके कारण गांव में अंधेरा हो गया । ग्रामीणों ने मामले की जांच कराकर दबंग युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।






Leave a comment