
जालौन-उरई । संग्रह अमीन के सेवा निवृत्त होने पर समस्त स्टाफ तथा उपजिलाधिकारी ने समारोह आयोजित कर भाव भीनी विदाई दी ।
रमेश चंद्र संग्रह अमीन को कार्यकाल पूरा कर सेवानिवृत होने पर अभी संग्रह अमीनो ने उपजिलाधिकारी भैरपाल की उपस्थिति में उनके विदाई सम्मान समारोह किया । इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने बोलते हुए कहा रमेश चंद्र की कार्य के प्रति निष्ठा एक मिसाल है जिसके अनुकरण का प्रयास उनके सह कर्मी रहे सभी संग्रह अमीनोन को करना चाहिये । इस अवसर पर उन्हें रामायण, माला, छाता देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर शिवनन्दन, शिवराज, नसीरउल्ला, रविंद्र, विनोद कुमार, दिनेश चंद्र, शालिगराम, बलराम, साजिद हसन, सुनीता समेत सभी स्टाफ उपस्थित था।






Leave a comment