
उरई । जालौन रोड से कोंच रोड पर मिलने वाले बाईपास स्थित साईं पैलेस के पास शुक्रवार को दोपहर में अंधाधुंध रफ़्तार में दौड़ रहे ट्रक ने बाइक सवार को भीषण टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो कर गिर पड़ा । इस बीच ट्रक भाग निकला । राहगीरों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से परिजन डाक्टरों द्वारा हालत जटिल बताये जाने पर उसे उपचार के लिए कानपुर ले गए हैं । घायल का नाम दीपेन्द्र पुत्र भगवान दास निवासी माधौगढ़ बताया गया है ।
उधर डकोर कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदाबाद निवासी आलोक तिवारी (22वर्ष ) पुत्र बल्लू महाराज को बाइक से उरई जाते समय राजपूत ढाबा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी । इस हादसे में भी ट्रक फरार हो गया जबकि घायल को राहगीरों की मदद से 108 एंबूलेंस के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।







Leave a comment