जालौन-उरई । एआरटीओ ने वाहनो की सघन चैकिंग का अभियान चलाया जिसमे एक लोडर का चालान कमियां मिलने पर कर दिया । शुक्रवार की सुबह एआरटीओ अमित वर्मा ने नगर के कोच चौराहा पर चार पहिया वाहनों की चैकिंग की जिसमे अधूरे कागजात होने पर एक लोडर up92T2947 का चालान किया तथा उसे कोतवाली में खड़ा कराया गया।






Leave a comment