
माधौगढ़-उरई । थाना माधवगढ़ परिसर में आयोजित की गई पीस कमेटी की मीटिंग में तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने शिव कमेटी आयोजक मंडल से कहा कि शिव बारात को शांतिपूर्ण तरीके से निकाले। न्यायालय के आदेश अनुसार डीजे पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध है। इसके लिए आयोजक व डीजे मालिक पूरी तरीके से आश्वस्त हो जाएं कि उन्हें डीजे किसी भी सूरत में नहीं बजाना है। परमिशन में जो स्थान बरात को घुमाने के लिए स्पष्ट हो उन्हीं स्थानों से बारात को लेकर जाएं, किसी भी अव्यवस्था या घटना के लिए आयोजक अपने वालंटियर को भी निर्देश देते रहें ताकि व्यवस्था बनी रहे। इस दौरान कोतवाल रामसहाय,नगर पंचायत अध्यक्ष राज किशोर गुप्ता,कमेटी से कम्मोद प्रताप सिंह, रत्नेश शर्मा,राजू चौधरी,अनीश मौलवी, प्रयाग नारायण दोहरे,तेज प्रताप सिंह मिहोनी आदि लोग उपस्थित थे।






Leave a comment