जालौन-उरई । पिता द्वारा आये दिन शराब पीकर पुत्र के साथ मारपीट करने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता को पकड़कर चालान किया।
शीलू पुत्र महेश मुहल्ला घुआताल ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसके पिता गलत आदतों का लाती हो गए हैं तथा आये दिन शराब पीकर पैसे मांगते हैं । पैसा न देने पर गाली गलौच व मारपीट करते हैं । पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने पिता को पकड़कर कोतवाली में बंद कर दिया ।






Leave a comment