
कोंच-उरई । पालिका बोर्ड की शनिवार को बजट बैठक संपन्न हुई जिसमें बर्ष 2019-20 का आठ लाख रुपए के फायदे का बजट सर्व सम्मति से पारित हो गया। इसके अलावा पचास लाख के छिटपुट निर्माण कार्यों को भी मंजूरी मिल गई। पालिकाध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा ने सभासदों से कहा कि नगर के सर्वांगीण विकास में सभासदों की भूमिका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि वे जनता की समस्याओं को भलीभांति समझते हैं लिहाजा परस्पर सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए नगर की जो भी समस्याएं हैं उनका निदान कराएं।
पालिकाध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा की अध्यक्षता एवं ईओ बुद्घिप्रकाश की मौजूदगी में पालिका बोर्ड की बैठक शनिवार को पालिका सभागार में संपन्न हुई। चूंकि यह बजट बैठक थी जिसमें कर्मचारियों के वेतन आदि का साल भर का हिसाब किताब होता है लिहाजा बिना किसी बाधा के इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है। यह बजट आठ लाख के फायदे का है जिसमें 23 करोड़ 1 लाख 69 हजार 613 की विभिन्न स्रोतों से होने बाली आय के सापेक्ष 22 करोड़ 93 लाख 60 हजार का व्यय दर्शाया गया है। इसके बाद सभासदों की ओर से आए छिटपुट निर्माण कार्यों के लगभग पचास लाख के प्रस्ताव आए जिन्हें पारित कर दिया गया। इस दौरान सभासद अनिल पटैरया, जाहिद सिद्दीकी, अमित यादव, महावीर यादव, रविकांत कुशवाहा, रुबीना बेगम, विशाल गिरवासिया, मनोज मोर, नंदिनी कुशवाहा, धर्मेन्द्र यादव, दंगलसिंह यादव, पूजा भदौरिया, प्रियंका सर्राफ, अर्चना रजक, विजय बाबा, शकील मकरानी, शमसुद्दीन मंसूरी, अरविंद खटिक, पालिका के जेई रामवीर सिंह, सेनेट्री इंसपेक्टर अभयसिंह, आरआई सुनीलकुमार, विजय अवस्थी, चंद्रप्रकाश गुप्ता, जीवनलाल बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।






Leave a comment