
उरई । बसपा के युवा नेता संजय गौतम को लोकसभा चुनाव की व्यूह रचना के बीच पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है । उन्हे झांसी मंडल के मुख्य जॉन इंचार्ज के ओहदे से नवाजा गया है ।
संजय गौतम की उम्र भले ही कम है लेकिन बसपा में उन्होने जो पहचान बनायी है वह एक मिसाल है । उनकी ऊर्जा को देखते हुए पार्टी में शीर्ष स्तर तक उन्हे बेहद गंभीरता से संज्ञान में लिया जा रहा है । स्वयं पार्टी सुप्रीमो मायावती ने उन्हे मुख्य जॉन इंचार्ज का जिम्मा सौंपने के लिए चुना जिसकी जानकारी मुख्य ज़ोन इंचार्ज लालाराम अहिरवार ने यहाँ पार्टी की बैठक में दी ।
पार्टी से मिले इस अयाचित गौरव से भावुक नजर आ रहे संजय ने इस अवसर पर कहा कि वे लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत का दोनों सीटों पर इतना बड़ा अन्तर बना कर दिखाएंगे जो इतिहास बन जायेगा । उन्होने बहन जी के लिए अपना जीवन समर्पित करने की घोषणा करते हुए पार्टी के बुजुर्गों और साथियों से इस लक्ष्य को पूरा करने हेतु भरपूर साथ देने की अपील की ।






Leave a comment