
माधौगढ़-उरई ।किसी के साहस का स्वागत होना ही चाहिए और कर दिखाया विंग कमांडर अभिनंदन ने। यही कारण है कि पूरा देश अभिनंदन के जज्बे को सलाम कर रहा है। पाकिस्तान की करतूत का जवाब देकर उनकी सीमा में जाबांज शेर की तरह गया और भारत का सर गर्व से ऊंचा कर सकुशल अपने वतन लौट आया। जिसको लेकर पूरा देश अभिनंदन का स्वागत सोशल मीडिया से लेकर अपने-अपने तरीके से करने में उमड़ पड़ा है। ईंटों के जेएमएस गुरुकुलम विद्यालय में स्कूली बच्चों ने अभिनंदन का स्वागत छात्र श्रृंखला बनाकर किया। जिसे देखने के लिए ईंटों के कस्वाबासी भी आये। स्कूल के प्रबंधक श्रीकांत तिवारी ने बताया कि पूरा देश आतिशबाजी और ढ़ोल नगाड़ों की धुनों पर अभिनंदन का स्वागत कर रहा है,तो स्कूल के बच्चों ने देश के वीर सिपाही को श्रृंखला बनाकर सलाम किया है। इस दौरान प्रधानाचार्य गिरीश तिवारी,आदित्य दीक्षित, अंकित तिवारी,संजीव कुमार,शिवम,नेहा, शिवांगी,गोलू आदि स्टाफ मौजूद था।






Leave a comment