
उरई । कदौरा थाना क्षेत्र में लूट के इरादे से घात लगाये बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को गोली मार दी जिससे गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए कानपुर ले जाया गया है । वारदात के कारण क्षेत्र भर में सनसनी व्याप्त हो गई है । पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद भी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे ।
शनिवार को सुबह 5 बजे भेड़ी घाट से बालू भरने के लिए ट्रक ले जा रहे ड्रायवर उदयभान (45वर्ष ) पुत्र महावीर निवासी बड़ागांव को बाइक से आए 2 बदमाशों ने रास्ते में अचानक रोक लिया और तमंचा सिर में सटा कर उसे लूटने लगे । ट्रक के हेल्पर रामफुल ने बताया कि इस दौरान उदयभान के विरोध करने पर उन्होने गोली चला दी जो उसके मुंह में लग कर आर पार निकल गई । वारदात के बाद बदमाश भाग निकले । खबर पा कर घटना स्थल पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने कदौरा के प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद को बदमाशों का जल्द से जल्द पता लगा कर उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये ।






Leave a comment