उरई । पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को कोंच और चुर्खी थानों में नए प्रभारी निरीक्षकों की नियुक्ति के साथ 15 निरीक्षकों को नई तैनाती दी है ।

पुलिस अधीक्षक स्वामीप्रसाद ने कोंच कोतवाली में ललितेश नारायण त्रिपाठी को नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है । पुलिस हिरासत में मौत के कारण चुर्खी के निलंबित किए गए थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह के स्थान पर इमरान खान को प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है । महिला थाना का नया निरीक्षक पूनम शर्मा को बनाया है ।

देवेन्द्र कुमार दुबे प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ , जगदीश प्रसाद पाल प्रभारी आईआरजीएस, बंधलाल प्रभारी डी सी आर बी , कमलेश कुमार प्रभारी रिट सेल / जन सूचना , श्यामव्रत सिंह प्रधान नियंत्रण कक्ष , सौरभ सिंह प्रभारी डायल -100 , अजयपाल सिंह निरीक्षक अपराध जालौन कोतवाली , प्रमोद कुमार निरीक्षक अपराध थाना कालपी , सुभाष चंद्र , राजेन्द्र विक्रम सिंह और मनोज मिश्रा अपराध शाखा बनाये गए हैं ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts