कालपी –उरई । मंगलवार को उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।पहली बार नावांतुक सीओ. संजय शर्मा मौजूद होकर थानेदारों को अपराध नियंत्रण करने के लिये आवश्यक निर्देश दिये।इस मौके पर फरियादियों के द्वारा अपनी अपनी समस्याओं को लेकर 40 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करके निदान करने की मांग उठाई।
समाधान दिवस मे जमीन, पुलिस तथा पानी की समस्याओं के मामलों को नागरिकों ने सबसे ज्यादा प्रस्तुत किये।
उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, डिप्टी एस. पी.संजय शर्मा की मौजूदगी मे सुबह 10 बजे कालपी मे समाधान दिवस की शुरू हुआ। उपस्थित थानेदारों को सी.ओ.ने अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक निर्देश दिए।इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने पिछले समाधान दिवस के प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की हकीकत को देखते हुए हुये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी शिकायती पत्रों का मौके पर जाकर गुणवत्तायुक्त समय अवधि के अंदर निस्तारण करें। फरियादियों की समस्याओ के निस्तारण करने के लिए सभी जिम्मेदार अफसर तैयार रहे।इसमें किसी भी प्रकार की हीलहवाली को सहन नहीं किया जायेगा। नगरपालिका के शिशुपाल सिंह, विधुत विभाग के उप खंड अधिकारी अभिषेक सचान, जल संस्थान के अवर अभियंता सभापति यादव, खंड शिक्षा अधिकारियों महेश शर्मा, सर्वेश कठेरिया, कालपी कोतवाल सुधाकर मिश्रा, उपनिरीक्षक साबिर अली, कदौरा, चुर्खी, आटा के थानेदारों उपनिरीक्षक के अलावा विभिन्न विभागों के अफसरों की मौजूदगी रही।






Leave a comment