उरई । कर्जे से परेशान किसान ने सोमवार को देर रात उस समय आत्महत्या कर ली जब उसके परिवार के लोग नींद में गाफिल थे ।

कुठौन्द कस्वा निवासी वीरसिंह (36वर्ष )  उर्फ सिल्लू पुत्र रामबाबू निवासी भड़भूजा मुहल्ला कर्जा के कारण अवसाद से ग्रसित हो गया था । उसने कर्जा चुकाने के लिए आधा बीघा खेत भी बेच डाला था फिर भी उसे तगादगीरों से निजात नहीं मिली । वह हर समय उधार की ही चिंता में डूबा रहता था । मृतक के परिवार में माता , पिता और पत्नी के साथ 3 बच्चे हैं । उसकी आत्महत्या से घर में कोहराम मचा है ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts