उरई । मंगलवार को ग्रीन गैंग कमांडर श्रीमती सुमन गोस्वामी एवं उनकी 15 महिला साथियों ने कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष धीरेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस सेवादल की सदस्यता ली और कांग्रेस के भावी सांसद प्रत्याशी को लोकसभा जीत दिलाने वचन दिया। साथ ही  सेवादल कांग्रेस में कार्य करने की इच्छा जाहिर की । अध्यक्ष धीरेंद्र शुक्ला , जिला महासचिव राहुल राय ने सुमन गोस्वामी को आगामी दिनों में विशेष जिम्मेदारी देने की प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडे से अपील करेंगे ।  सुमन गोस्वामी को कोई विशेष जिम्मेदारी नवाजा जाए ।  इस मौके पर पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी,  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसएसडी सेल ने महिलाओं को पुष्प देकर स्वागत किया । कांग्रेस शहर अध्यक्ष रेहान सिद्दीकी ,राजीव नारायण मिश्रा,  दिनेश शुक्ला ,दीपक , गणेश शंकर मिश्रा, गोविंद राठौर आदि लोग उपस्थित थे । शामिल महिलाएं नीलम विश्वकर्मा सुमित्रा देवी,  श्रीमती निर्मला वर्मा,  रामजानकी कुशवाह , रामा मिश्रा,  राजा बेटी पराया ,सुधा रामाबाई ,  चंदकली , चतरा देवी , हेमलता दुबे और आरती देवी आदि उपस्थित थे ।

Leave a comment

Recent posts