पत्नी की लाश समीप के तखत में मिली
उरई । कालपी क्षेत्र के अंतर्गत शेखपुरा गुढ़ा गांव में 28 वर्षीय पुन्नू निषाद पुत्र छोटेलाल का शादी हीरापुर गांव की लड़की राधा के साथ 3 वर्ष पहले हुई थी। नवविवाहित दम्पत्ति साथ-साथ शेखपुर गुढ़ा गांव में रहते थे। दोनों के कोई बच्चे भी नहीं थे। मंगलवार को करीब 11 बजे घर के अंदर दोनों की लाश पाई गईं। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी संजय कुमार शर्मा, कोतवाल सुधाकर मिश्रा, दरोगा सर्वेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे तथा मौके का निरीक्षण किया। दोनों मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युगल दंपत्ति के मौत की खबर सुनकर गांव में मातम पसर गया। पारिवारिक जनों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया था। इस घटना को लेकर पुलिस हकीकत को खंगालने में जुड़ गई है।






Leave a comment