
उरई। कालपी रोड पर राजकीय मेडिकल कालेज के सामने शुक्रवार को दोपहर में एक मशहूर निजी अस्पताल में आग लग जाने की अफवाह से खलबली मच गई । खबर पा कर पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद भारी फोर्स का साथ मौके पर पहुँचे । दरअसल आग कान्हा अस्पताल के रेस्टोरेंट में लगी थी । दमकल गाड़ियों की लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू लिया गया है
रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी ने बताया कि रेस्टोरेंट में आए एक ग्राहक ने गर्मी लगने की शिकायत की जिस पर उसने एसी आन कर दिया । जैसे ही एसी चालू हुआ उसमें से तेज आवाज निकली और पूरा एसी जलने लगा । रेस्टोरेंट के फर्नीचर और किचन में रखे तेल के कारण आग ने कुछ ही देर में प्रचंड रूप धारण कर लिया । इसी बीच फायर स्टेशन को सूचना दे दी गयी थी जिससे 4 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुँच गयी । बाद में एसपी ने स्वयं मौके पर पहुँच कर बचाव अभियान की निगरानी की । कर्मचारी ने बताया कि जिस समय आग लगी रेस्टोरेंट में केवल 4 ग्राहक थे । उन्हे कोई हानि नहीं हुई ।
अस्पताल के संचालक डॉ अनूप अवस्थी ने बताया कि अग्निकांड में रेस्टोरेंट पूरी तरह खाक हो गया है । लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है । उन्होने अग्नि सुरक्षा का प्रमाण पत्र न होने से इंकार किया । यह भी दावा किया कि आग पर काबू पाने के पर्याप्त संसाधनों की व्यवस्था अस्पताल में थी ।






Leave a comment