माधौगढ़-उरई । आए दिन घटना होने के बाद भी टूरिस्ट बस बस संचालक अपनी मनमर्जी करते नजर आते हैं। माधवगढ़ से अहमदाबाद जाने वाली अवैध रूप से शरद ट्रेवल्स की बस पर मोटरसाइकिल ले जाई जा रही है। बस की ऊंचाई ज्यादा होने से उससे अक्सर विद्युत तार लड़ जाते हैं। उसके बाद भी बस संचालक मोटे किराया के चक्कर में बस के ऊपर मोटरसाइकिल को ले जाते हैं। कुछ दिन पूर्व भैरव मंदिर के पास इसी बस से विद्युत तारों की टकराने की घटना हो चुकी है। गनीमत रही थी कि उसमें कोई अनहोनी नहीं हुई थी।उसके बाद भी बस चलाने वाले लापरवाही करते दिखते हैं। जबकि चलने बाली यह बसें पूरी तरीके से अवैध रूप से संचालित होती हैं। कई बार इनका चालान भी होता है उसके बावजूद सेटिंग गेटिंग के फार्मूले से यह अपनी बसों को चलाते रहते हैं। प्रशासन भी इनकी मनमर्जी को नजर अंदाज करता है। जिसकी वजह से उनके हौसले बड़े रहते हैं। जबकि सही बात तो यह है इन से जाने वाली सवारियाँ भी परेशान रहती हैं लेकिन मजबूरी में इन बसों से सफर करती हैं।






Leave a comment