माधौगढ़-उरई । क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत लगभग 30 अस्थाई गौशालायें गांव में कार्यरत हैं। जिनके लिए खंड विकास अधिकारी प्रेमचंद वर्मा ने सभी सचिवों को सख्त हिदायत देते हुए कहा सभी अस्थाई गौशालाओं के खाते अति शीघ्र खुल जाए ताकि शासन से आया हुआ पैसा उन में भेजा जा सके। खाता प्रधान और सचिव के साथ संयुक्त रूप से खुलवाया जाएगा।इसके साथ ही खंड विकास अधिकारी ने सभी सचिवों को चेतावनी देते हुए कहा सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास की प्रगति रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराएं और अधूरे पड़े आवासों को अति शीघ्र पूरा कराया जाए। ताकि उनकी तीसरी किस्त उनके खाते में भेजी जा सके। अधिकांश गांव से शिकायत आ रही है कि लाभार्थी आवास का निर्माण नहीं करा रहे हैं और तीसरी किस्त की मांग कर रहे हैं। इसलिए सभी सचिव मौके पर जाएं और आवासों का निरीक्षण कर लाभार्थी को जल्द से जल्द अपना आवास पूरा करने के लिए कहें।






Leave a comment