
- माधौगढ़-उरई । आगामी लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही पुलिस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। अराजकतत्वों पर लगाम लगाकर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए कार्यवाही की जा रही हैं। कोतवाल रामसहाय ने कहा कि चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए गुंडों पर निरोधात्मक कार्यवाही की ज रही है। जिसके तहत अभी तक 3 लोगों पर गुंडा एक्ट,29 लोगों पर मिनी गुंडा एक्ट,1 व्यक्ति पर एनडीपीएस और 1 युवक पर गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है। वहीं थाना क्षेत्र में 501 शस्त्र लाइसेंस धारक हैं,जिन्हें चुनाव के मद्देनजर जमा कराने के लिए कहा गया है।






Leave a comment