माधौगढ़-उरई लाख सुधार कराने की कोशिश की जाए लेकिन विद्युत विभाग के कानो पर जू नहीं रेंगती। इस वक्त सबसे ज्यादा अगर परेशानी आम आदमी को उठानी पड़ रही है तो वह विद्युत विभाग से। अपने मनमाने अंदाज की वजह से ग्रामीण और उपभोक्ता परेशान रहते हैं। कभी कनेक्शन देने के बाद मीटर न लगाने से तो कभी अपने मनमाने ढंग से बिल भेज कर उपभोक्ताओं को परेशान करना आम नियति बन गई है। उसके बाद उपभोक्ता लगातार अधिकारियों के चक्कर लगाता है तब कहीं जाकर सुधार हो पाता है। अगले महीने फिर वही परेशानी पैदा हो जाती है। मिहोनी गांव में दर्जनों ग्रामीणों ने मनमाने विद्युत बिल भेजने की शिकायत की। ज्यादा बिलों के आने से उपभोक्ताओं में आक्रोश है। गांव की हुकुम पत्नी नारायण,प्रीति पत्नी रवि,इंद्रावती पत्नी भगवान सिंह,अमशन बेगम पत्नी मिस्टर खान आदि ने गुस्से वाले लहजे में बताया कि उन्हें 18000 से लेकर 11000 तक के बिल भेजे जा रहे हैं। जबकि वह अपने घरों में सीमित मात्रा में विद्युत का उपयोग करती हैं। उसके बाद भी विभाग उन्हें मनमाने ढंग से बिल भेज रहा है। सुधार कराने के नाम पर विभाग के कर्मचारी धमकी देकर कहते हैं कि उन्हें कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ेंगे। महिलाओं ने एक स्वर में उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उनके विद्युत बिलों में सुधार कराया जाए ताकि उन्हें जमा करने में कोई परेशानी ना हो। इसके साथ ही विभाग से उनके दरवाजे पर मीटर भी लगाए ताकि उपयोग की हुई बिजली का ही बिल आए।






Leave a comment