माधौगढ़-उरई । मिहोनी ग्राम निवासी मनोज कुमार सिंह ने माधवगढ़ स्थित रिलायंस जिओ के शोरूम पर आरोप लगाते हुए शिकायत की,कि उनके यहां से सामान लेने पर जीएसटी और टैक्स तो लिया जाता है लेकिन ग्राहक द्वारा बिल मांगने पर उसके नाम पर बिल नहीं दिया जाता। जिससे ग्राहक को जीएसटी का पैसा वापस लेने में परेशानी हो रही है। उन्होंने उच्च अधिकारी को शिकायत करते हुए कहा कि रिलायंस जिओ के शोरूम से ₹999 का राउटर खरीदा। जिसका उनसे जीएसटी और अन्य टैक्स के रूप में पैसा लिया गया। उन्होंने जब अपने नाम से बिल मांगा तो शोरूम पर बैठे कर्मचारी ने मना कर दिया।पूरे मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई है।






Leave a comment