
माधौगढ़- पीडब्ल्यूडी द्वारा साल भर पहले बनाई गई माधवगढ़ से लेकर रामपुरा तक की रोड पूरी तरीके से ध्वस्त हो गई। माधवगढ़ की तहसील मोड़ से निकलते ही रामपुरा तक डामर रोड उखड़ गई। जगह-जगह गड्ढे और गिट्टियों के ढेर मिलेंगे,जिनकी वजह से अक्सर दुर्घटनाएं भी होती हैं। बाइक सवार लोग तो अक्सर इन गड्ढों की वजह से गिरकर चोटिल होते हैं। प्रशासन लाखों रुपए खर्च करके जनता के लिए विकास कार्य करते हैं लेकिन गोलमाल की वजह से विकास कार्य कुछ ही दिनों में चौपट हो जाते हैं। ऐसी ही स्थिति माधवगढ़ से रामपुरा रोड की है। कई कई मीटर और कई कई फुट तक गहरे गड्ढे सड़क की हालत बयां करने के लिए काफी है। आखिर में 1 साल में ही रोड कैसे खराब हो जाती है? और प्रशासन के आला अधिकारी ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं? मिहोनी गांव के प्रधान विनोद प्रताप सिंह,लक्ष्मण सिंह, जितेंद्र सिंह आदि कहते हैं कि अभी 1 साल पहले रोड बनाई गई थी लेकिन कुछ ही दिनों में पूरी रोड खराब हो गई। कई बार ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन ठेकेदारों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई न रोड को दुरुस्त कराया गया।






Leave a comment