माधौगढ़-उरई । इसे विद्युत विभाग की लापरवाही न कहें तो क्या कहें,एक ही नाम से विधवा और दिव्यांग महिला के दो बिल भेजे जा रहे हैं। बिल भी हजारों में। विद्युत विभाग की इस हेकड़ी को महिला कैसे सुलझाए समझ नहीं आ रहा? मिहोनी गांव की अमशन बेगम पत्नी मिस्टर खान दिव्यांग हैं और विधवा भी हैं। उन्होंने अपने घर में विद्युत कनेक्शन तो ले लिया लेकिन अब विभाग की लापरवाही का खामियाजा उठा रही हैं। एक ही नाम से उनके दो बिल भेज दिए गए एक बिल 10813 और दूसरा बिल ₹13211 का है। सुधार के नाम पर विभाग के कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। महिला के ऊपर लगातार इस बात का दबाव है कि पैसा जमा करे। वैसे भी विद्युत विभाग के जेई किसी की भी बेइज्जती करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। महिला ने उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उनके 1 नाम पर आने वाले दो बिलों को बंद कराया जाए और उन्होंने जितनी लाइट को उपयोग किया उसका उनसे बिल लिया जाए।






Leave a comment