उरई। आयोग के फरमान को शत प्रतिशत लागू करने में अधिकारी कोई कोरकसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि जिले के सभी थाने व कोतवालियों को निर्देशित कर दिया गया है कि शीघ्र से शीघर असलहे जमा कराएं। इसके साथ साथ उन्होंने बताया कि उप्र व मप्र की सीमा को सील कर दिया गया है। उप्र की पुलिस व मप्र की पुलिस दोनों मिलकर सीमा की सुरक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया जो वारंटी हैं उनकी धरपकड़ चल रही है।

Leave a comment

Recent posts