* तहसीलदार ने किया ग्रामीण क्षेत्र के मतदेय स्थलों का निरीक्षण

कोंच-उरई । चुनावी बिगुल फुंकने के साथ ही प्रशासन आदर्श आचार संहिता को लेकर सक्रिय हो गया है और दिन रात देखे बिना क्षेत्र में भ्रमण कर होर्डिंग्स और बैनर आदि उतरवाने में लग गया है। चुनाव आयोग द्वारा जैसे ही चुनाव कराने की तिथियों की घोषणा की गई, आनन फानन में प्रशासन ने शाम से ही भ्रमण शुरू कर दिए थे जो देर रात तक जारी रहे और होर्डिंग्स तथा बैनर उतरवा दिए गए। सरकारी योजनाओं के होर्डिंग्स भी नहीं बख्शे गए।

एसडीएम गुलाब सिंह और सीओ शीशराम सिंह लोकल पुलिस और पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ नगर में घूमे तथा जहां जहां पोस्टर बैनर आदि दिखे उतरवा दिए। चंदकुआ चौराहा, मारकंडेयश्वर तिराहा, चौकी तिराहा, पंचानन, नहर के पास आदि स्थानों के अलावा तहसील और कोतवाली में लगे सरकारी योजनाओं के भी होर्डिंग्स उतरवा दिए गये हैं। इस दौरान ईओ बुद्घिप्रकाश, कोतवाल एलएन त्रिपाठी, एसएसआई दिलीप वर्मा के अलावा कोतवाली के थानेदार व सिपाही मौजूद रहे। दूसरी तरफ तहसीलदार कौशल कुमार ने नदीगांव इलाके में भ्रमण कर होर्डिंग्स उतरवाए। इस दौरान एसएचओ नदीगांव अशोककुमार वर्मा, नगर पंचायत से शिवकुमार पांडे आदि मौजूद रहे। अधिकारियों ने आम नागरिकों और राजनैतिक दलों के लोगों को भी आगाह किया कि वे आचार संहिता का पालन करें और ऐसा कोई कार्य न करें जिससे आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बनता हो।

इधर, तहसीलदार कौशल कुमार ने माधौगढ विधान सभा क्षेत्र में पडऩे बाले तकरीबन डेढ दर्जन मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। उन्हें निरीक्षण के दौरान हालांकि कमियां तो नहीं नजर आईं लेकिन अधिकतर मतदेय स्थलों में वॉल राइटिंग का अभाव अवश्य मिला। उन्होंने ग्राम सामी, जुझारपुरा, कुदरा, पचीपुरा, जगनपुरा, महेशपुरा आदि गांवों के मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया जिसमें बिजली पानी की व्यवस्था, रैंप, मतदेय स्थलों तक पहुंचने बाले मार्गों की स्थिति, शौचालय एवं परिसर में छाया की व्यवस्थाएं देखीं। मतदेय स्थलों पर बूथ संख्या, बीएलओ का नाम आदि लेखन नहीं था जिसके लिए उन्होंने संबंधित कर्मचारी को निर्देश दिए कि वह बॉल राइटिंग अवश्य कराएं।

 

 

Leave a comment

Recent posts