
कुठौंद – उरई । चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही रविवार को थाना के सहयोगियों के साथ प्रभारी निरीक्षक दीपक मिश्रा ने बैठक की और शांति व्यवस्था व एहतियाती कार्रवाइयों के बारे में रणनीति तयार की ।
इस मौके पर उप निरीक्षकों में उमेश कुमार, रामवीर सिंह,अबधेश कुमार त्रिवेदी,राकेश सिंह, रामविनोद, जितेंद कुमार,अतुल कुमार समेत 2 दर्जन से अधिक सिपाही और आधा दर्जन महिला कांस्टेबिल मौजूद रहें ।
प्रभारी निरीक्षक ने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि जिसके क्षेत्र में जो भी बूथ केंद्र है वहां का भ्रमण कर लें । साथ ही क्षेत्र के गुंडाएक्ट और जिला बदर तत्वों की निगरानी शुरू कर दें ।
क्षेत्र में अराजक तत्वों को पाबन्द करें और आचार संहिता लागू होते ही बैनर ,होर्डिंग्स को हटवाए , वही वाल पेंटिंग को साफ करवायेँ । वही गुंडों को जेल भेजें जिससे क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का भय व्याप्त न रहे ।
यह भी कहा कि जिन जगहों पर फोर्स रुकना है उन जगहों की जानकारी कर ले । आरक्षियों से कहा कि उनकी बीत निर्धारित कर दी गई हैं । वे लोग अपनी – अपनी बीटों में चौकन्ना रहें । लायसेंसी असलहे जमा कराना शुरू कर दें । दीपक मिश्रा ने कहा किसी भी क्षेत्र में अवैध शराब नही बिकनी चाहिए ।






Leave a comment