कोंच। सोमवार की दोपहर लगभग तीन बजे उरई रोड पर भदारी के पास डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार दंपत्ति बुरी तरह घायल हो गए। गनीमत यह रही कि बाइक पर बैठा उनका तीन साल का बच्चा बाल बाल बच गया। घायलों को सीएचसी से झांसी रेफर किया गया है। घायल दंपत्ति कुठौंद निवासी बताए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक हृदयेश पुत्र रामशंकर निवासी कुठौंद अपनी पत्नी निशा के साथ सोमवार को कोंच से उरई अपनी बाइक से जा रहे थे। उनके साथ उनका तीन साल का बेटा भी था। अभी उनकी बाइक ग्राम पडऱी और भदारी के बीच थी कि सामने से आ रही डीसीएम ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में पति पत्नी बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया जबकि बाइक पर उनके साथ बैठा उनका तीन साल का बच्चा बाल बाल बच गया। गंभीर हालत में दंपत्ति को प्राथमिक उपचार देकर झांसी रेफर कर दिया गया। डीसीएम का चालक गाड़ी मौके पर छोड़ कर भाग गया। डीसीएम नं. यूपी 92 टी 7362 को कब्जे में लेकर पुलिस कोतवाली उठा लाई है, उसमें गेहूं लदा है।

Leave a comment

Recent posts